Friday, 31 July 2015

कमियां निकालना



 एक मशहूर चित्रकार था उसने बहुत सुंदर पेटिंग बनाई और उसे नगर के बीचो बीच लटका दिया और उस पर नीचे लिख दिया कि जिस किसी को भी इसमें कमियां नजर आये वो उस जगह पर निशान लगा दे उसने शाम को जब देखा तो बहुत दुखी हुआ क्योंकि उसकी पूरी तस्वीर पर निशान लगे हुए थे और वह पूरी खराब हो चुकी थी उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करें |
दुखी मन  वाली स्थिति में वो बैठा था कि उसका एक मित्र उसके पास आया तो उसने उस से दुखी होने कारण पूछा तो चित्रकार ने  उस से अपनी समस्या कही | इस पर मित्र ने उसे कहा कल एक दूसरी तस्वीर बनाना और उसे भी शहर के बीचो बीच लटका देना और नीचे लिख देना कि इस तस्वीर में जिस किसी को भी कोई कमी नजर आये तो उसे ठीक कर दें | चित्रकार ने अगले दिन यही किया | शाम को जब उसने तस्वीर देखो तो बड़ा हेरान हुआ हुआ क्योंकि किसी ने तस्वीर के कुछ भी नहीं किया | वह संसार की नीति समझ गया कि किसी की कमियां निकालना आसान होता है बड़ी आसानी से लोग किसी की बुराई और निंदा करते है लेकिन उस कमी को दूर करना उतना ही मुश्किल होता है |

No comments:

Post a Comment