मेरे एक मित्र ने अपनी पत्नी की अलमारी खोली और एक पैकेट निकाला। बोला कि "ये कोई साधारण पैकेट नहीं है "। उसने पैकेट खोला तो उसमे से एक बेहद खूबसूरत सिल्क की साड़ी और उसके साथ एक ज्वैलरी सैट निकला जिसे मित्र एकटक देखने लगा।
उसने कहा "ये हमने ८-९ साल पहले लिया था। उसने ये साड़ी कभी पहनी नहीं ,"क्योकि वह इसे किसी खास अवसर पर पहनना चाहती थी " । लेकिन वो खास अवसर आया ही नहीं ,और आज अचानक उसकी मृत्यु हो गई।
उसने उस पैकेट को अपनी पत्नी की अर्थी के पास रख दिया। और रोते हुए बोला "किसी भी खास मौके के लिए कभी कुछ खास को बचाकर मत रखना ,क्योकि जिंदगी का हर दिन खास होता है भाई और कल का कुछ भरोसा नहीं है "
इसलिए मित्रो जिंदगी खुल कर जिओ। जो भी है वो आज है कल का कोई भरोसा नहीं है
No comments:
Post a Comment